Depression: Myths and Facts

डिप्रेशन की कई कल्पित कथाएं एवं सही तथ्यय 
कल्पित मान्यता 
1. डिप्रेशन को ध्यान बंटा कर ठीक किया जा सकता हे.
2. डिप्रेशन अमीरों की बीमारी हे . यह मुझे नहीं होगी
3. डिप्रेशन ताकतवर लोगों को नहीं होता हे. यह एक तरह की कमज़ोरी हे
4. डिप्रेशन अपने आप जाने वाली बीमारी हे. इसके बारे में बात करना नासमझ हे.
तथ्यय 
1. डिप्रेशन एक तरह का मूड डिसऑर्डर हे जिसे पता करने का एक तरीका होता हे एवं डॉक्टर के पास साधन होता हे
2. यह किसी को भी हो सकता हे WHO कहता हे की ३५० मिलियन लोग इससे हर साल झुझते हैं.
3. डिप्रेशन का शक्ति तथा कमज़ोरी से कुछ लेना देना नहीं हैं . यह दिमाग  के केमिकल और  आस  पास के वातावरण  से प्रभावीतह  होती  हैं.
4. डिप्रेशन अपने आप ठीक होने वाली बीमारी नहीं हैं, इसे ठीक करने का तरीका होता हैं, एवं चिकित्सा से फरक पढता हैं.
(With Input by कोमल वैष्णव )